चक गांव

चक एक गांव है जो ग्राम सभा रामगढ़ी ब्लाक तजवापुर जिला बहराइच में है इस गाँव के पश्चिम में सरयू नहरहै और नहर के उस पार तारापुर और तेलिनपुरवा गाँव हैं,पश्चिम उत्तर में नौव्वनपुरवा, उत्तर में ठाकुरन तारापुर, चमारनपुरवा,और खैरा बाजार गाँव हैं, उत्तर-पूर्व में नकदिलपुर, चंगिया गाँव है, और पूर्व में बेहड़ चौराहा, इनामी,बेहड़ गाँव हैं, पूर्व दक्खिन में कुरमिन पुर्वा, गाँव है, और दक्खिन में मोल्हेपुरवा,टेपरी लोधनपुरवा,तिवारी पुरवा गाँव है,दक्खिन पश्चिम में मैला सरैयाँ गाँव है., चक गाँव का नाम चक कैसे पड़ा चक गाँव के पुराने लोग बताते हैं, के आज से लगभग ४,५ सौ साल पहले यहाँ पर सिर्फ एक ठाकुर साहब का घर था उसी समय यहाँ पर मुस्लिम लोगों का आगमन हुआ, ठाकुर साहब की कोई औलाद नहीं थी, उन्होंने मुसलमानों से कहा कि तुम लोग मेरे इस चक (खेत) में बस जाओ यानी यहां पर अपना घर बना लो मुसलमनों ने उसी खेत (चक) में अपना घर बना लिया तबी से इस गाँव का नाम चक पड़ा.,, सबसे पहले यहंामुस्लिम में चंदा अंसारी के पिता जी लखनऊ के काकोरी गाँव से आये हुये थे., उनका परिवार आज भी चक गाँव में अपनी पहचान बनाये हुये है., चंदा अंसारी के परिवार के कुछ लोगों के नाम इस प्रकार हैं, चंदा अंसारी के ६ लड़के थे.,पहलवान अंसारी, मुसाहेब अंसारी, हाफीजी अंसारी, ताज मोहम्मदअंसारी, बच्चू अंसारी, वली मोहम्मद अंसारी.,पहलवान अंसारी के तीन लड़के थे.,हफीजुर्रहमान अंसारी, हबीबुर्रहमान अंसारी, जमीलुर्रहमान अंसारी, और मुसाहेब अंसारी., के तीन लड़के., हफीजी के एक लड़का., ताज मोहम्मद अंसारी के दो लड़के., बच्चू अंसारी के एक लड़का.,ऐसे ही इस परिवार में बहुत से लोग और हैं.,जिसमें इस वक्त मुनीर अहमद अंसारी(प्रधान) हफीजुर्रहनान के लड़के.,और शेहरे आलम अंसारी हबीबुर्रहमान के लड़के, और बरकात अंसारी कल्लू मुसाहेब अंसारी के लड़के है., और भी बहुत से लोग इस परिवार में हैं,इस गाँव में और भी कई अंसारी परिवार हैं, जैसे कुआँ टोला अंसारी परिवार, खलील सेठ अंसारी परिवार, सकूर अंसारी परिवार, याकूब अंसारी परिवार, सिद्दीक सहबापुरी अंसारी परिवार, हबीब अंसारी परिवार, इसलाम परहा अंसारी परिवार, मोहम्मद रानीपरवा अंसारी परिवार, हैं., चक गाँव में और भी बहुत से जाति के लोग रहते हैं., जैसे राईनी(बकरिया), सलमानी (नई), और शाह (सईं) हैं. और एक सोहन लाल यादव का भी परिवार है., राईनियों मे ४ परिवार है, सलमानियों में एक ही परिवार है और शाह में भी एक ही परिवार है, और भी इस गाँव के बारे में बहुत कुछ लिखना बाकी है बाद में लिखुंगा 
 प्राथमिक विद्यालय चक
अतीक के घर के पास से चक गाँव कि ओर जाने वाली रोड

Comments

Popular posts from this blog

दर्दनाक हादसे में दो की मौत दो बुरी तरह से घायल

सरयू नहर खण्ड 7