Posts

Showing posts from February, 2018

चक गांव

Image
चक एक गांव है जो ग्राम सभा रामगढ़ी ब्लाक तजवापुर जिला बहराइच में है इस गाँव के पश्चिम में सरयू नहरहै और नहर के उस पार तारापुर और तेलिनपुरवा गाँव हैं,पश्चिम उत्तर में नौव्वनपुरवा, उत्तर में ठाकुरन तारापुर, चमारनपुरवा,और खैरा बाजार गाँव हैं, उत्तर-पूर्व में नकदिलपुर, चंगिया गाँव है, और पूर्व में बेहड़ चौराहा, इनामी,बेहड़ गाँव हैं, पूर्व दक्खिन में कुरमिन पुर्वा, गाँव है, और दक्खिन में मोल्हेपुरवा,टेपरी लोधनपुरवा,तिवारी पुरवा गाँव है,दक्खिन पश्चिम में मैला सरैयाँ गाँव है., चक गाँव का नाम चक कैसे पड़ा चक गाँव के पुराने लोग बताते हैं, के आज से लगभग ४,५ सौ साल पहले यहाँ पर सिर्फ एक ठाकुर साहब का घर था उसी समय यहाँ पर मुस्लिम लोगों का आगमन हुआ, ठाकुर साहब की कोई औलाद नहीं थी, उन्होंने मुसलमानों से कहा कि तुम लोग मेरे इस चक (खेत) में बस जाओ यानी यहां पर अपना घर बना लो मुसलमनों ने उसी खेत (चक) में अपना घर बना लिया तबी से इस गाँव का नाम चक पड़ा.,, सबसे पहले यहंामुस्लिम में चंदा अंसारी के पिता जी लखनऊ के काकोरी गाँव से आये हुये थे., उनका परिवार आज भी चक गाँव में अपनी पहचान बनाये हुये है., चंदा