Posts

दर्दनाक हादसे में दो की मौत दो बुरी तरह से घायल

Image
सीतापुर :बृहस्पतिवार 13 फरवरी 2020 -  रेउसा थाना क्षेत्र के खरहुवां गाँव गवहनिया पुल के निकट आज लगभग 12:30 pm बजे के आसपास एक बहुत ही गंभीर दुर्घटना हुई है।यह दुर्घटना तम्बौर रेउसा MRD 79C रोड पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र  के ग्राम सभा जानकीनगर के मजरा जानकीपुर से 12 फरवरी दिन बुधवार को मुज़ीबुर्रहमान अंसारी (44) साल पुत्र मोबीन अहमद अंसारी अपनी पत्नी खैरुन्निशा (40)  और एक छोटी बच्ची खुशनुमा(7) के साथ अपनी मोटरसाईकिल एच एफ डिलक्स गाड़ी संख्या (UP-41 AA 8869) से अपनी बड़ी बेटी शायरा की ससुराल उसके देवर की शादी में तम्बौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गाँव गए हुए थे। वहाँ पर एक रात रुक कर दूसरे दिन 13 फरवरी दिन बुधवार को अपनी पत्नी, बेटी और नवासी आयशा (5) के साथ उधर से लैट रहे थे।उधर से लैटते वक्त तम्बौर रेउसा (MDR 79C) मार्ग पर रेउसा की तरफ से तेज रफ्तार तम्बौर जा रही मारुती सुजुकी गाड़ी संख्या (UP-40 P 2896) वैगन आर (WagonR) कार ने मुज़ीबुर्रहमान की बाईक को तेज टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मुज़ीबुर्रहमान की बेटी खुशनुमा (7) के सिर फट जाने की वजह से उसकी मौ

सरयू नहर खण्ड 7

Image
सरयू नहर खंड 7 चक गांव के पास है इसका हेड चक गांव में है और यह नहर इमामगंज से आई हुई है इस नहर से बहुत सारी छोटी-छोटी नहरें निकली हुई हैं यह बड़ी नहर चक गांव के पास आकर यहां से दो नहरे हो गई हैं एक नहर फखरपुर रजवाहा और दूसरी नहर कैसरगंज रजवाहा है चक गांव के पास इसका हेड है जहां पर फखरपुर रजवाहा नहर में तीन तावा लगे हुए हैं और कैसरगंज रजवाहा में तीन तावा लगे हुए हैं इस नहर में सिंचाई के टाइम पर ही पानी आता है इस नहर में साल में 2  छमाही पर पानी आता है एक ठंडी में और एक गर्मी में धान गेहूं गन्ना सब चीजों की सिंचाई इसी से होती है इस नहर से किसानों को बहुत फायदा है और इस नहर से तालाब में भी पानी भरा जाता है और जानवर भी पानी पीते हैं मछलियां भी मिलती हैं इस नहर में कुल मिलाकर इस नहर से किसानों को बहुत फायदा है यह नहर इमामगंज से निकलकर शिवपुर महासी महाराजगंज बाजार होते हुए बनगांव खमरिया रमपुरवा चौकी खैरा बाजार होते हुए चक गांव को आई है यहां से दो छोटी-छोटी नहरे निकली हैं फखरपुर रजवाहा नहर दहौरा नदी में जाकर मिली है और केसरगंज रजवाहा नाहर छिगरी तालाब में जाकर मिली है

चक गांव

Image
चक एक गांव है जो ग्राम सभा रामगढ़ी ब्लाक तजवापुर जिला बहराइच में है इस गाँव के पश्चिम में सरयू नहरहै और नहर के उस पार तारापुर और तेलिनपुरवा गाँव हैं,पश्चिम उत्तर में नौव्वनपुरवा, उत्तर में ठाकुरन तारापुर, चमारनपुरवा,और खैरा बाजार गाँव हैं, उत्तर-पूर्व में नकदिलपुर, चंगिया गाँव है, और पूर्व में बेहड़ चौराहा, इनामी,बेहड़ गाँव हैं, पूर्व दक्खिन में कुरमिन पुर्वा, गाँव है, और दक्खिन में मोल्हेपुरवा,टेपरी लोधनपुरवा,तिवारी पुरवा गाँव है,दक्खिन पश्चिम में मैला सरैयाँ गाँव है., चक गाँव का नाम चक कैसे पड़ा चक गाँव के पुराने लोग बताते हैं, के आज से लगभग ४,५ सौ साल पहले यहाँ पर सिर्फ एक ठाकुर साहब का घर था उसी समय यहाँ पर मुस्लिम लोगों का आगमन हुआ, ठाकुर साहब की कोई औलाद नहीं थी, उन्होंने मुसलमानों से कहा कि तुम लोग मेरे इस चक (खेत) में बस जाओ यानी यहां पर अपना घर बना लो मुसलमनों ने उसी खेत (चक) में अपना घर बना लिया तबी से इस गाँव का नाम चक पड़ा.,, सबसे पहले यहंामुस्लिम में चंदा अंसारी के पिता जी लखनऊ के काकोरी गाँव से आये हुये थे., उनका परिवार आज भी चक गाँव में अपनी पहचान बनाये हुये है., चंदा