सरयू नहर खण्ड 7

सरयू नहर खंड 7 चक गांव के पास है इसका हेड चक गांव में है और यह नहर इमामगंज से आई हुई है इस नहर से बहुत सारी छोटी-छोटी नहरें निकली हुई हैं यह बड़ी नहर चक गांव के पास आकर यहां से दो नहरे हो गई हैं एक नहर फखरपुर रजवाहा और दूसरी नहर कैसरगंज रजवाहा है चक गांव के पास इसका हेड है जहां पर फखरपुर रजवाहा नहर में तीन तावा लगे हुए हैं और कैसरगंज रजवाहा में तीन तावा लगे हुए हैं इस नहर में सिंचाई के टाइम पर ही पानी आता है इस नहर में साल में 2 छमाही पर पानी आता है एक ठंडी में और एक गर्मी में धान गेहूं गन्ना सब चीजों की सिंचाई इसी से होती है इस नहर से किसानों को बहुत फायदा है और इस नहर से तालाब में भी पानी भरा जाता है और जानवर भी पानी पीते हैं मछलियां भी मिलती हैं इस नहर में कुल मिलाकर इस नहर से किसानों को बहुत फायदा है यह नहर इमामगंज से निकलकर शिवपुर महासी महाराजगंज बाजार होते हुए बनगांव खमरिया रमपुरवा चौकी खैरा बाजार होते हुए चक गांव को आई है यहां से दो छोटी-छोटी नहरे निकली हैं फखरपुर रजवाहा नहर दहौरा नदी में जाकर मिली है और केसरगंज रजवाहा नाहर छिगरी तालाब में जाकर मिली है